Dalveer Singh jeevan parichay : यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 72, बरौली विधानसभा सीट (Constituency – 72, Barauli Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दलवीर सिंह (Dalveer Singh) को 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में 1,25,545 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह को 86,782 वोट मिले थे। बरौली विधानसभा सीट (Barauli Assembly Seat) पर आखिरी बार 1993 में बीजेपी प्रत्याशी मुनीष गौड़ ने इस सीट पर कमल खिलाया था। इसके 24 साल बाद 2017 में भाजपा के दलवीर सिंह (Dalveer Singh) ने इस सीट (Barauli Assembly Seat) पर कमल खिलाया था।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
ये है पूरा सफरनामा
नाम – दलवीर सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 72, बरौली विधानसभा सीट
जिला – अलीगढ़,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- जयपाल सिंह
जन्म तिथि- 02 दिसम्बर, 1945
जन्म स्थान- अलीगढ़
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय/ठाकुर
शिक्षा- बीए, बीएड, एलएलबी
विवाह तिथि- 05 मई, 1962
पत्नी का नाम- बर्फी देवी
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास-ग्राम-हीरापुर वीरपुरा ब्लॉक – गभाना, तहसील-गभाना, जिला-अलीगढ़
राजनीतिक योगदान
1991 ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991-1992 सदस्य, प्राक्कलन समिति
1996-2002 तेरहवीं विधानसभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1997-1998 सदस्य, याचिका समिति
1997-1998 सदस्य, शासन की सिंचाई व श्रम समिति
1996-2002 राज्य मंत्री, खेलकूद, पर्यटन, गन्ना विकास विभाग ( कल्याण सिंह, राम प्रकाश व राजनाथ सिंह मंत्रिमण्डल)
2012-2017 सोलहवीं विधानसभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-2017 नेता विधान मंडल दल राष्ट्रीय लोक दल
2012-2013 सदस्य, सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित