नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि आपके पास समन जारी करने का कोई वैध कारण नहीं है।
पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2024
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) से तीसरी बार समन मिलने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। बुधवार को अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने हाजिर होना था लेकिन सीएम केजरीवाल ने ईडी को लिखित तौर पर अपना जवाब भेजा है। केजरीवाल ने ( ED) के सामने हाजिर नहीं होने की कई वजहें बताई हैं। उन्होंने कहा है कि राज्यसभा चुनाव है और 26 जनवरी के कार्यक्रम में भी जाना है।
पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता
अरविंद केजरीवाल ने जो लिखित जवाब ईडी को भेजा है उसमें कहा है, ‘मैं चकित हूं कि आपने मेरे द्वारा पूर्व में दिए गए रिप्लाई का बिना कोई जवाब दिए एक बार फिर मुझे समन जारी किया। मैंने दो नवंबर 2023 और 20 दिसंबर 2023 को पूर्व में जवाब दिया था। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आपके पास कोई ऐसी कानूनी वजह नहीं है जिसकी वजह से आप मुझे यह समन जारी करें। इस मामले में बिना वजह आपकी चुप्पी सही नहीं है।’
चुनाव और 26 जनवरी का केजरीवाल ने किया जिक्र
अरविंद केजरीवाल ने ED को रिप्लाई करते हुए लिखा कि चुनाव आय़ोग ने राज्यसभा चुनाव कराने की बात कही है। दिल्ली में नॉमिनेशन 3 जनवरी से शुरू हो रहे हैं और 19 जनवरी को वोटिंग होगी और परिणाम जारी होंगे। दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इस सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 को खत्म हो जाएगा। आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस अहम चुनाव अपनी पार्टी की तरफ से इस चुनाव में व्यस्त रहूंगा।
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते 26 जनवरी, 2024 को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी मेरा जाना जरूरी है। ऐसी परिस्थितियों में मुझे उम्मीद है कि आप कानून के मुताबिक ही पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि दो नवंबर 2023 और 20 दिसंबर 2023 को मेरे द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर भी आप विचार करेंगे।’
समन भेजने की मंशा पर अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
ED को भेजे गए अपने जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें समन भेजे जाने की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने समन पर सवाल उठाते हुए कहा है, ‘जिस जांच के लिए मुझे समन जारी किया जा रहा है उसमें मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि समन की असली मंशा, उसकी परिधि, नेचर और स्त्रोत क्या है।’ इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा है कि हर बार समन उनके पास पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच जाती है। तो इससे यह सवाल उठता है कि क्या इन सभी समन का उद्देश्य कोई जांच-पड़ताल करना ही है या फिर उनकी छवि को खराब करना है।