Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नोटबंदी और गलत GST ने पंजाब के MSMEs को बहुत नुकसान पहुंचाया है: मल्लिकार्जुन खरगे

नोटबंदी और गलत GST ने पंजाब के MSMEs को बहुत नुकसान पहुंचाया है: मल्लिकार्जुन खरगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमृतसर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पंजाब के अमृतकर में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज पंजाब के युवाओं में मायूसी और निराशा है। नशा पंजाब के भविष्य के लिए सबसे बड़ा चुनौती बन गया है। लोग रोजगार के लिए पंजाब से मजबूरन पलायन कर रहे हैं। यही वजह है कि गांव के गांव खाली हो रहे हैं, क्योंकि लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे नशे की लत में न पड़ें।

पढ़ें :- नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'प्रधानमंत्री हमेशा की तरह मौन हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है'

साथ ही कहा, नोटबंदी और गलत GST ने पंजाब के MSMEs को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमारी सरकार आएगी तो हम इस प्रक्रिया को आसान करेंगे और छोटे उद्योगों की मदद करेंगे। आज जिस तरह से व्यापारियों को जांच एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है, हमारी सरकार इन परेशानियों को खत्म करेगी।

पंजाब और हरियाणा के किसान कम जमीन पर भी इतना अनाज उगाते हैं, जिससे देश के अनाज भंडार भरे रहते हैं। लेकिन जब अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन पर बैठे तो मोदी सरकार ने उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाई। किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ा। नरेंद्र मोदी सबका सत्यानाश कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर सेना में जाने वाले युवाओं का मनोबल तोड़ दिया है। देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार वो भी नहीं भर रही है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस की गारंटी है हमने शिक्षित युवाओं को ‘पहली नौकरी पक्की’ की गारंटी दी है। हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपए देंगे। श्रमिकों को न्यूनतम 400 रुपये की दैनिक मजदूरी देंगे। किसानों को कानूनी MSP देंगे और कर्ज माफ होंगे। हम 10 किलो मुफ्त अनाज देंगे।

 

पढ़ें :- मोदी जी बीजेपी और आपके सहयोगी दल राहुल गांधी के लिए जिस हिंसक भाषा का प्रयोग कर रहे, वह घातक: मल्लिकार्जुन खरगे
Advertisement