Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमाम कोशिशों के बावजूद BJP का चुनाव प्रचार यहां उठ नहीं पाया, राजस्थान में वोटिंग से पहले बोले सचिन पायलट

तमाम कोशिशों के बावजूद BJP का चुनाव प्रचार यहां उठ नहीं पाया, राजस्थान में वोटिंग से पहले बोले सचिन पायलट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। 25 नवंबर यानी कल राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा का चुनाव प्रचार यहां उठ नहीं पाया, उनका मामला यहां जमा नहीं।

पढ़ें :- ये सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि इस बार नरेंद्र मोदी और BJP हार रही है: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि, देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत हो गया है। मतदाता बहुत जागरूक हो गए हैं, ये बहुत खुशी की बात है कि भारत में जब लोकतंत्र स्थापित हुआ था तब से अब तक के इस सफर ने बहुत कुछ देखा और सीखा। कल राजस्थान में मतदान होंगे।

साथ ही कहा, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, यहां तमाम मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई। कांग्रेस की जो रीति नीति रही उसे लोग पसंद कर रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा का चुनाव प्रचार यहां उठ नहीं पाया, उनका मामला यहां जमा नहीं। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी अपने मत का उपयोग करें। ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो सके।

 

पढ़ें :- केंद्र में बसपा की सरकार बनी तो अवध को बनाएंगे अलग राज्य : मायावती
Advertisement