Side effects of turmeric milk: अगर शरीर में कोई चोट लग जाय या फिर शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द या फिर कोई अंदरुनी चोट लग जाय दादी नानी हमेशा से हल्दी वाले दूध की सलाह देती है। शरीर की हर छोटी बड़ी दिक्कत में हल्दी का दूध बेहद फायदेमंद होता है।
पढ़ें :- Health Care: देर रात तक स्मार्टफोन और लैपटॉप पर रहते हैं बिजी, देर रात तक जागते रहते हैं तो हो सकते है डायबिटीज का शिकार
हल्दी जख्म को जल्दी भरने में मदद करने के साथ ही दर्द में राहत देती है। हल्दी वाले दूध में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है, जो आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। वैसे तो ये शरीर की कई समस्या को दूर करती है, लेकिन क्या आपको पता है ये कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी होता है।
कई बार हल्दी वाला दूध आपके शरीर में कई तरह की परेशानियों को पैदा कर सकती है। कई लोगों के हल्दी वाला दूध पीने से एलर्जी रिएक्शन हो जाता है।खासकर के दूध या फिर हल्दी से किसी तरह की एलर्जी है जैसे कि खुजली, स्किन पर चकत्ते, सांस लेने में दिक्कत और पित्ती है, तो हल्दी वाले दूध से परहेज करें। साथ ही इस स्थिति में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।