Side Effects of Drinking Water in Plastic Bottles: अधिकतर घरों में प्लास्टिक बोतले पानी पीने के लिए इस्तेमाल की जाती है। फ्रिज में रखी रंग बिरंगी दिखने में अच्छी लगने वाली प्लास्टिक के बोतलों में पानी पीन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
इसके अलावा कई लोग पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का ही इस्तेमाल करते है। और तो और मार्केट में भी पानी प्लास्टिक की ही बोतलों में इस्तेमाल किया जाता है। पर क्या आप जानते है ये प्लास्टिक शरीर के लिए कितना नुकसानदायक है।
हाल में एक रिसर्च के अनुसार प्लास्टिक में कुछ खतरनाक केमिकल पाये जाते है जो शरीर में जाकर दिल का दौरा और अन्य गंभीर बीमारियों को न्यौता दे सकता है।
प्लास्टिक बोतल में बीपीए और फथलेट्स होते हैं जो शरीर के प्राकृतिक हार्मोन पर असर डालता है। जिससे ब्लड प्रेशर असामान्य हो सकता है जो हार्ट अटैक का एक बड़ा कारण है। इसके अलावा प्लास्टिक के केमिकल्स के कारण शरीर में सूजन बढ़ सकती है और धमनियां सिकुड़ सकती है, जिससे शरीर में ब्लड फ्लो बाधित होता है, जो दिल का दौरा का कारण बन सकता है।
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि बीपीए के संपर्क में आने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर घट सकता है, जो हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ाता है। इतना ही नहीं, प्लास्टिक में पाये जाने वाले केमिकल शरीर में फ्री रेडिकल्स की मात्रा बढ़ाते हैं, जिससे सेल्स डैमेज होती हैं और दिल पर बुरा असर पड़ता है।