Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Drone Attack On Kremlin : रूसी सेना अलर्ट, क्रेमलिन ने कहा- ‘अंजाम भुगतना होगा’,यूक्रेन का हमले से इनकार

Drone Attack On Kremlin : रूसी सेना अलर्ट, क्रेमलिन ने कहा- ‘अंजाम भुगतना होगा’,यूक्रेन का हमले से इनकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Drone Attack On Kremlin : रूस यूक्रेन से जारी जंग में बुधवार को अब तक का सबसे बड़ा हमला सामने आया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक का सबसे बड़ा हमला सामने आया है। रूस के क्रेमलिन पर 81 साल बाद हवाई हमला हुआ है। यह हमला एक ड्रोन के जरिए क्रेमलिन की बिल्डिंग पर किया गया है।

पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने पुतिन की हत्या करने के लिए राष्ट्रपति आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि, इस हमले में पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है,आज भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है-पंकज चौधरी

रूस ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर कल रात दो ड्रोन से हमले किए गए। रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। रूस का कहना है कि उन्होंने यूक्रेन की ओर से किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है। क्रेमलिन का कहना है कि नौ मई को विक्ट्री डे परेड से पहले हमले की कोशिश की गई है। पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई, लेकिन पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हमें जवाबी कार्रवाई का अधिकार है। ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी।

हमले के बाद बंकर से काम करेंगे पुतिन

क्रेमलिन मीडिया के मुताबिक, इस हमले के बाद पुतिन नोवो-ओगारेवो में अपने आवास में बने बंकर से ही काम करेंगे। रूस, यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देने की तैयार कर रहा है. कहा जा रहा है कि रूस, यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देने की तैयार कर रहा है। इस ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को रूस में होने वाली परेड स्थगित नहीं होगी। वहीं, मॉस्को के मेयर ने ड्रोन की उड़ान पर बैन लगा दिया है।

रूस ने कहा- हम भी ड्रोन हमला करेंगे

रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रेस सचिव ने बयान जारी कर बताया कि रूस को जब भी और जहां भी हमले का मौका मिलेगा, वह हिसाब बराबर करेगा। रूस का कहना है कि यह आतंकवाद की सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद पुतिन की जान लेना था।

पढ़ें :- Ghatkopar Hoarding Collapse : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की हादसे में मौत, 3 दिन बाद मिले शव

यूक्रेन का हमले से इनकार

पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता।

जेलेंस्की के आवास पर हमले की मांग

रूस के सांसद ने जेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले की मांग की है। क्रीमिया से सांसद मिखाइल शेरेमेट ने क्रेमलिन पर हमले के बाद मांग की है कि कीव में जेलेंस्की के आवास पर भी मिसाइल अटैक किया जाए।

फिनलैंड में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की क्या बोले?

क्रेमलिन पर यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की फिनलैंड के दौरे पर हैं। जेलेंस्की ने फिनलैंड में कहा कि यह साल हमारी जीत के लिए निर्णायक होगा। रूसी आक्रमण से बचाव ही हमारी बातचीत का मुद्दा है। जेलेंस्की ने सहयोगी देश से जल्द और विमान मिलने की उम्मीद जताई है। रूस ने डेनमार्क से जल्द विमान मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि विमान मिलते ही हम जल्द आक्रामक अभियान चलाएंगे।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : ईडी ने चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आप को बनाया आरोपी
Advertisement