Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter पर एलन मस्क के X का कब्जा, उड़ गयी चिड़िया, बदल जाएगी कंपनी की पूरी पहचान

Twitter पर एलन मस्क के X का कब्जा, उड़ गयी चिड़िया, बदल जाएगी कंपनी की पूरी पहचान

By Abhimanyu 
Updated Date

Twitter New Logo : ट्विटर (Twitter) को टेक ओवर करने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने इस माइक्रो ब्लोगिंग प्लेटफॉर्म (Micro-blogging platform) को लेकर कई बड़े फैसले लिए और कई नियमों में बदलाव भी किए हैं। इसी कड़ी में ट्विटर की पहचान पूरी तरह बदलने जा रही है। दरअसल, अब ट्विटर को X के नाम से जाने जाएगा। यही नहीं अब लोग ट्विटर को x.com के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, ट्विटर का लोगो अब बदल गया है।

पढ़ें :- सौर-तूफान मोबाइल और इंटरनेट सिस्टम पर डालेगा प्रभाव; एलन मस्क बोले- स्टारलिंक सैटेलाइट बहुत दबाव में...

इससे पहले ट्विटर के लोगों के रूप में चिड़िया नजर आती थी, लेकिन अब X नजर आ रहा है। कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने X के हेडक्वार्टर की तस्वीर नए लोगो के साथ शेयर की है। इस फोटो को कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने भी पोस्ट किया है। इससे पहले मस्क ने सोमवार सुबह अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी। मस्क के साथ-साथ ट्विटर के दूसरे आधिकारिक हैंडल्स की प्रोफाइल पिक भी बदल दी गई है। वहीं, एक ट्विटर यूजर के सवाल पर एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर का नाम X रखने के बाद ट्वीट की जगह अब पोस्ट को An X के नाम से बुलाएंगे।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने एक ट्वीट कर बताया कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाज़ार बनाना है। ये प्लेटफॉर्म आने वाले समय में ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. साथ ही AI की मदद से ये प्लेटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा जिसकी हम सभी अभी कल्पना कर रहे हैं।

 

 

Advertisement