Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पापा चाहते थे बेटी ईशा की 18 की उम्र में हो शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

पापा चाहते थे बेटी ईशा की 18 की उम्र में हो शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एंटरटेनमेंट : स्टार किड्स के लिए फिल्मों में आना इतना मुश्किल नहीं है, लेकिन ईशा देओल (Esha Deol) के साथ ऐसा नहीं था। दरअसल, उनके पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी (Hema Malini) दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से थे और अनुभवी फ़िल्मी सितारे थे, लेकिन जब उनकी बेटी ने अभिनय करने की इच्छा जताई तो ही-मैन नाराज़ हो गए।

पढ़ें :- टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभाष संग कर चुकी थी काम

आपको बता दें, धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा के फिल्मी करियर बनाने के फैसले के खिलाफ थे। धर्मेंद्र की दो बार शादी हुई थी। प्रकाश कौर से उनके दो बेटे, सनी-बॉबी और दो बेटियां, अजेता-विजिता और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां, ईशा-अहाना हैं।

वहीं अजेता-वीता सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि अटेंशन से भी बचती हैं, जबकि ईशा अपनी मां की तरह व्यवहार करके नाम कमाना चाहती थीं, लेकिन धर्मेंद्र इस बात से सहमत नहीं थे। वह चाहते थे कि ईशा 18 साल की उम्र में सेटल हो जाएं।


इस बारे में खुद ईशा ने बात की थी। डूम अभिनेत्री ने हॉटटरफ्लाई से कहा: “वह नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं। पंजाबी होने के कारण वह बहुत रूढ़िवादी थे। वह चाहते थे कि मैं 18 साल की उम्र में शादी कर लूं और घर बसा लूं। इसीलिए – यही उसकी कंडीशनिंग थी, यहीं से वह आया था। उनके परिवार में महिलाओं की परवरिश इसी तरह हुई थी, लेकिन मेरे घर में मेरी परवरिश बिल्कुल अलग थी।


ईशा देओल ने कहा कि उनके लिए अपने पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। अभिनेत्री ने कहा, “अपनी मां को फिल्मों और नृत्य में देखकर मुझे दिशा मिली।” मेरे मन में कुछ करने की गहरी इच्छा है। उन्हें समझाने में काफी वक्त लग गया. यह आसान नहीं था, लेकिन आज की कहानी एकदम सही है।

Advertisement