Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पहले पत्नी को धोखे से खिलाता है नशे की दवाएं और फिर हाथ पैर बांध कर करता है जबरदस्ती, पत्नी ने पति पर लगाएं आरोप

पहले पत्नी को धोखे से खिलाता है नशे की दवाएं और फिर हाथ पैर बांध कर करता है जबरदस्ती, पत्नी ने पति पर लगाएं आरोप

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पत्नी ने अपने पति पर नशे की गोली खिलाकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पत्नी के अनुसार विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार 2019 में युवती का विवाह राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले युवक से हुआ था। युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मारपीट का विरोध करने पर उत्पीड़न किया जाने लगा।

युवती ने आरोप लगाया कि पति धोखे से नशे की दवा खिलाकर हाथ पैर बांध देता है और जबरदस्ती करता है। युवती ने बताया कि 14 फरवरी को पति और ससुरालवालों ने उसे कमरे में बंद करके लोहे की सरिये से पीटा था। युवती ने महिला थाने में पति और ससुरालवालों की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी पूनम रानी ने मौखिक तौर पर बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement