Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Free Ration Distribution: आज से मिलेगा दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल, पढ़े कब कब होगा मुफ्त राशन वितरण

Free Ration Distribution: आज से मिलेगा दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल, पढ़े कब कब होगा मुफ्त राशन वितरण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Free Ration Distribution:  उत्तर प्रदेश के जिलों में आज से मुफ्त राशन वितरण (Free Ration Distribution) शुरु हो रहा है। अन्तोदय और पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को अक्टूबर महिने का मुफ्त राशन 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट की द से (दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल) का खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने 10 सालों में किसान और जवान दोनों को ठगा है : मल्लिकार्जुन खड़गे

उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराने के बाद तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध

आजमगढ़ डीएसओ ने मीडिया को बताया कि प्राय: ऐसी शिकायत मिल रही है कि उचित दर विक्रेता द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद तत्काल उसी समय राशन सामग्री न उपलब्ध कराकर एक दो दिन बाद दी जा रही है। उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराने के बाद तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

ई पास मशीन पर अगूंठा लगाने के बाद तुरंत खाद्यान प्राप्त कर लें

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि ई पास मशीन पर अगूंठा लगाने के बाद तुरंत खाद्यान प्राप्त कर लें। यदि कोई कोटेदार राशन न दे तो शिकायत करें। राशन वितरण में धांधली रोकने के लिए सभी ब्लाकों में नोडल अधिकारी नामित किए गए है।

पढ़ें :- Viral video: बीजेपी प्रत्याशी व सांसद जगदंबिका पाल लड़खड़ा कर मंच पर गिर पड़े
Advertisement