Ganesh Chaturthi Special 2024: गणपति बप्पा एक बार फिर से ढेर सारी खुशियों के साथ 2024 में लौट गए हैं. हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. आज यानी 7 सितंबर 2024 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो रहा है और अगले दिन 10 दिनों तक गणपति बप्पा की मौजूदगी में खुशियां ही खुशियां हर घर में छाने वाली हैं.
पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज
बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें बप्पा के धूमधाम से घर लाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गाने बप्पा को डेडिकेट किए गए हैं. भारत में कोई भी त्यौहार बॉलीवुड संगीत के बिना अधूरा है, गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर इन 10 ब्लॉकबस्टर गानों के साथ ‘सुखकर्ता’, ‘दुखहर्ता’ गणेशा का जोरदार स्वागत कर सकते हैं.
पढ़ें :- भाषा सिर्फ संवाद अदायगी का ज़रिया नहीं, बल्कि किरदार से जुड़ने का पुल: काशिका कपूर
पढ़ें :- शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ओ रोमियो का नया पोस्टर रिलीज, वैलेंटाइन वीक पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज
पढ़ें :- रामायण के गाने कम्पोज करने के सवाल पर एआर रहमान बोले- छोटी सोच से ऊपर उठना चाहिए, उनका धर्म भी वही सिखाता है, हर अच्छी चीज की कद्र करो