Ganesh Chaturthi Special 2024: गणपति बप्पा एक बार फिर से ढेर सारी खुशियों के साथ 2024 में लौट गए हैं. हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. आज यानी 7 सितंबर 2024 से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो रहा है और अगले दिन 10 दिनों तक गणपति बप्पा की मौजूदगी में खुशियां ही खुशियां हर घर में छाने वाली हैं.
पढ़ें :- पंचायत के अभिनेता जितेंद्र कुमार रेमो डिसूजा की फिल्म टेढ़ी हैं पर मेरी हैं में दिखेंगे लीड रोल में
बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें बप्पा के धूमधाम से घर लाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गाने बप्पा को डेडिकेट किए गए हैं. भारत में कोई भी त्यौहार बॉलीवुड संगीत के बिना अधूरा है, गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर इन 10 ब्लॉकबस्टर गानों के साथ ‘सुखकर्ता’, ‘दुखहर्ता’ गणेशा का जोरदार स्वागत कर सकते हैं.
पढ़ें :- Viral Video : गुवाहाटी कॉन्सर्ट में विदेशी महिला संग बदसलूकी, रोती हुई बोली-अपने हाथ दूर रखो
पढ़ें :- 'धुरंधर' का भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी दिख रहा क्रेज; टाइटल ट्रैक बजते ही लोगों में भर गया जोश, वीडियो वायरल
पढ़ें :- Dhurandhar Box Office Collection : फिल्म 'धुरंधर' के दहाड़ से दहला बॉक्स ऑफिस, पांच दिन में देश में 150 करोड़ पार, वर्ल्डवाइड 225 करोड़ का कलेक्शन