Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Silver Price: सोने में 140 रूपये की सप्ताहि गिरावट

Gold Silver Price: सोने में 140 रूपये की सप्ताहि गिरावट

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

सोने की कीमत इस सप्ताह के दौरान 140 रुपया से उतर कर 48,880 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी कीमतों में जोरदार गिरावट आते हुए देखी गई है पिछले हफ्ते भी सोने के भावों में गिरावट देखी गई थी सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है एमसीएक्स पर सोना अगस्त वायदा 0.61 प्रतिशत गिरकर 48,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है इसके पहले के कारोबारी सत्र में सोना वायदा में 0.65 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी, जबकि चांदी वायदा में 0.3 फीसदी की तेजी देखी गई थी चांदी जुलाई वायदा आज 71,784 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, BSE का घट गया मार्केट कैप

चंडीगढ़ में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 47880, 24ct Gold : Rs. 52180, Silver Price : Rs. 71900

चेन्नई में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 45750, 24ct Gold : Rs. 49900, Silver Price : Rs. 76500

अहमदाबाद में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 48230, 24ct Gold : Rs. 50230, Silver Price : Rs. 71900

बंगलुरु में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 71900

पढ़ें :- Adani Ports and Special Economic Zone :  इस देश में भी होगा अडानी का पोर्ट , चल रही बातचीत

भुवनेश्वर में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 76500

दिल्ली में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

22ct Gold : Rs. 47880, 24ct Gold : Rs. 52180, Silver Price : Rs. 71900

पटना में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

22ct Gold : Rs. 47720, 24ct Gold : Rs. 48720, Silver Price : Rs. 71900

पढ़ें :- jet airways naresh goyal : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 2 महीने की अंतरिम जमानत

सूरत में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

22ct Gold : Rs. 48230, 24ct Gold : Rs. 50230, Silver Price : Rs. 71900

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम कई कारकों पर निर्भर करते हैं, जिनमें महंगाई से जुड़े कारण, डॉलर में उतार चढ़ाव, वैश्व‍िक गाजार में गिरावट, आदि शामिल हैं। और यदि निवेशक जोख‍िम नहीं लेना चाहते हैं, वे अपना पैसा चांदी या सोने में निवेश करते हैं। सोने और चांदी का प्रयोग भारत में बहुतायत में होता है। चांदी एक चमकीली धातु है, सोने के मुकाबले ये बेहद सस्ती होती है। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 15 ग्राम सोने के बराबर मानी जा सकती है। भारत में चांदी का प्रयोग पायल और अंगूठी के रूप में ज्यादा किया जाता है। चांदी का प्रयोग भारत में खाने में भी होता है। भारत में आप तमाम चांदी की वर्क लगी मिठाइयों को देख सकते हैं। लोग भी बड़े चाव से चांदी की वर्क लगी हुई मिठाइयां खाते हैं।

Advertisement