Harsh Goenka Viral Video : अरबपति बिजनेसमैन हर्ष गोयनका अक्सर जीवन और भविष्य से जुड़ा अनोखा Video शेयर करते रहते है। इस बार उन्होंने एआई कुकिंग मशीन का शानदार वीडियो शेयर किया। इस मशीन से बिना किसी झंझट के खाना बनाया जा सकता है। वीडियो पर लोगों ने दी कुछ प्रतिक्रियाएं भी है।
पढ़ें :- Video- वो 15 का और मैं 63 की... सीमा आनंद के खुलासे से सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा,बोलीं- अट्रैक्शन को सिर्फ उम्र के चश्मे से देखना बड़ी गलतफहमी
इस बार बिजनेसमैन हर्ष ने अपने एक्स अकाउंट पर जरा हटके एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन का वीडियो शेयर किया है। इस मशीन में बिना झंझट के कुकिंग हो सकती है। है। एआई कुकिंग मशीन में सिर्फ आपको सारे इंग्रिडिएंट रखना है और फिर जो आप खाना चाहते हैं उसे सेट कर दें। इसके बाद आपका वो पकवान बनकर तैयार हो जाएगा। वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने एआई कुकिंग मशीन में पोहा बनाया और कुछ ही मिनट में यह पोहा बनकर बिल्कुल तैयार हो गया। पोहा को टेस्ट किया गया और पोहा बिल्कुल स्वादिष्ट बना।
खाना बनाने का भविष्य…. pic.twitter.com/4nXzzYEkxO
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 2, 2025
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
वीडियो में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन को देखा जा सकता है।
इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने एक्स अकाउंट पर दो दिन पहले शेयर किया था। और यह अभी भी वायरल हो रहा है. तीन मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर पोहा कैसे बनकर तैयार हुआ। जैसे ही शख्स ने पोहा के लिए सारे इंग्रीडिएंट को रखा और फिर पोहा बनाने के लिए मोबाइल या फिर मशीन से सेट किया तो एआई खुद ब खुद पोहा बनाने की चीजों को इकट्ठा करने लगेगी और कुछ ही देर में यह बनकर तैयार हो जाएगा। वहां मौजूद एक शख्स ने भी पोहा को टेस्ट किया और उसे यह काफी पसंद आया। इसमें एक कैमरा भी लगा हुआ है जिसमें आप अंदर बन रहे खाने को देख सकते हैं।
“खाना बनाने का भविष्य”
इतना ही नहीं, अंदर एक कढ़ाई भी रखी गई है जिसमें आप खाना को तैयार होते हुए देखा जा सकता है। वायरल होने वाले इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “खाना बनाने का भविष्य।”
लाइक्स और रीट्वीट
इस वीडियो को दो लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। दो हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रीट्वीट हुए इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
पढ़ें :- Video-मौत सामने फिर भी नहीं छोड़ा साथ, एक साथी को बचाने नदी में कूदा बंदरों का झुंड, मनुष्य की तुलना में जानवर होते हैं बेहतर दोस्त
एक यूजर ने लिखा, “एक चीन वाले हैं, क्या टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। रोज इनोवेटिव मशीनें बना रहे हैं जो असल में बहुत सारी समस्या को हल कर सकें और एक ये इंडियन लड़के हैं जो किचन में घुसे हुए हैं। किचन से बाहर ही नहीं निकल रहे।”