सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर के बाहर खेल रही एक दो साल की मासूम बच्ची के ऊपर से कार गुजर गई। इस वायरल वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो साल की मासूम बच्ची के ऊपर कार चढ़ाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि 15 साल का नाबालिग चला रहा था। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई।
पढ़ें :- Groom firecracker viral video: स्टेज पर दूल्हे ने की कुछ ऐसी हरकत, देख दुल्हन के उड़े होश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की बताई जारही है। जहां कार एक पड़ोसी की थी, जिसे 15 साल के नाबालिग चला रहा था।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हुंडई वेन्यू कार 15 साल का एक लड़का चला रहा था। यह दुर्घटना रविवार को उस वक्त हुई जब अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी।
घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नाबालिग ने बच्ची अनाबिया से लगभग एक मीटर दूर गाड़ी को रोकता है। इसके बाद अचानक कार चल देती है।
दिल्ली के नबी करीम इलाके में कल 2 वर्ष की मासूम बच्ची की कर से कुचलने से मौत हो गई अब इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है.#CCTVFootage #ViralVideos #DelhiCapitals @DelhiPolice pic.twitter.com/5BRuYNg3KX
— Anuj Tomar, Zee News (@THAKURANUJTOMAR) March 31, 2025
पढ़ें :- Viral Video : कुत्ते ने खूंखार जानवर तेंदुए की ऐसे निकाली हेकड़ी, यूजर्स, बोले-बड़ा उलटफेर
ऐसा लगता है कार चला रहे नाबालिग लड़के को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि बच्ची सड़क पर खेल रही है। कार आगे बढती है और बच्ची को कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है। आस पास खड़े लोग कार की ओर दौड़ते है तो लड़का कार पीछे करता है। इसके बाद लोग बच्ची को कार के पहिये के नीचे से निकालते है। बच्ची को अस्पताल ले जाया जाता है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची के घर में ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
एक अधिकारी के अनुसार आरोपी लड़का पीड़ित परिवार का पड़ोसी है। पुलिस ने इस मामले में तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से मौत के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल में ही पुलिस को घटना की सूचना मिली। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची की डेड बॉडी परिजनों को सौंप की गई है। पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है। पंकज का प्लाईवुड का कारोबार है। वहीं 16 साल का नाबालिग कक्षा 11 का छात्र है।