Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी छाप छोड़ने वाली हिना कई रियलिटी शो के बीच बिग बॉस सीजन 11 की फाइनलिस्ट रहीं, जिसे शिल्पा शिंदे ने जीता. हिना इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। हिना इस मुश्किल वक्त में भी मजबूत बनी हुई हैं.
पढ़ें :- 'बिग बॉस 18' फेमस एक्ट्रेस चुम दरांग ने पशुपतिनाथ मंदिर में किए दर्शन, पोस्ट शेयर कर लिखा- जय पशुपतिनाथ'
ऐसे में अब हिना बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में गेस्ट बनकर पहुंची हैं. हिना सलमान के सामने इमोशनल होने से खुद को नहीं रोक पाईं। बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ गया है। टीवी क्वीन हिना खान इस शो में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगी.
शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में सलमान खान को हिना का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत करते देखा जा सकता है. सलमान कहते हैं, ‘
पढ़ें :- अवॉर्ड नाइट में ऑल ब्लैक लुक में हिना खान ने लूटी महफ़िल, देखें तस्वीरें
‘ हिना खान ने कहा, ”इस खूबसूरत सफर से जो मैंने सीखा वह ताकत थी. इस शो के लिए मेरा दिन वाकई बहुत अच्छा रहा. ” हिना की बात सुनने के बाद सलमान कहते हैं, ”आप हमेशा से फाइटर रही हैं और यहां आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं।” हिना की आंखों में आंसू आ जाते हैं.