Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. घर में चावल से ऐसे तैयार करें DIY Anti Wrinkle Cream

घर में चावल से ऐसे तैयार करें DIY Anti Wrinkle Cream

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चावल आपको खूबसूरत और जवां बना सकता है। चेहरे पर निखार लाने का यह नायाब और नेचुरल तरीका है। स्किन पर इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते है। जहां एक तरफ चावल के पानी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से दाग-धब्बों का सफाया कर सकते हैं। वहीं चावल का आटा स्किन के लिए बेहतरीन स्क्रब भी है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

आज हम आपके लिए चावल का बना डीआईवआई एंटी रिंकल क्रीम घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने में हेल्प करेगा।

एक स्टडी के अनुसार चावल का पानी चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन को सन डैमेज से बचा सकता है। इससे स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे स्किन मुलायम होती है।

इसको बनाने के लिए आपको चावल आधा कप, दो बड़े चम्मच अलसी, बादाम का तेल आधा चम्मच और आधा चम्मच एलोवेरा जेल की जरुरत होगी।

इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पूरी रात भीगने के लिए रख दें। इसके बाद अगले दिन चावल को पीस लें। अब इसे घोलकर मलमल के कपड़े में पलट दीजिए और पानी को अच्छे से छान लीजिए।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

अब घोलकर पानी में पलट दीजिए। इसके बाद दो चम्मच अलसी को पानी में डालकर भिगो दें। जब जेल का रुप ले लो तो गैस से उतार लें। एक बर्तन में तीन चम्मच चावल का पानी में अलसी का जेल ठंडा होने के बाद समान मात्रा में मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद धो लें।

Advertisement