उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को जर्बरदस्त धमाका हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। आनन फानन में घायल मजदूरों को हॉस्पिटस में भर्ती कराया गया। धमाके की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है।
पढ़ें :- Video of looting free tomatoes: टमाटर से भरा ट्रक पलटा, बटोरने के लिए मच गई लूट, सुरक्षा में रातभर पहरा देती रही पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना समथर थाना क्षेत्र पहाड़ पुरा का है। मंगलवार को अवैध पटाखा का निर्माण कार्य हो रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर के समय अचानक फैक्ट्री के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज आई और आग लग गई।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल
इलाके में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।