Hyundai Palisade SUV : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ग्लोबल मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी Palisade के सेकंड जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया है। विशेष बात ये है कि सेकंड जेनरेशन मॉडल हाइब्रिड (Hybrid) पावरट्रेन के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी फुल टैंक में 619 मील (लगभग 1,000 किमी) तक दौड़ सकती है। सेग्मेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद Palisade को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया गया है, इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं।
पढ़ें :- बेटी की ममता में पिता ने अपनी जान को लगाया दांव पर, 60 फीट गहरे गहरे बोरवेल में कूदा पिता
हुंडई पैलिसेड हाइब्रिड (Hyundai Palisade Hybrid) में ब्रांड के नए चंकी डिज़ाइन लैंग्वेज (Chunky Design Language) को देखा जा सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में ये थ्री-रो वाली एसयूवी (Three-row SUV) तकरीबन 2.5 इंच लंबी है।
एक्टिव एयरफ्लो शटर
हुंडई ने डिज़ाइन के साथ बढ़िया एक्सपेरिमेंट किया है, और पैलिसेड में बोल्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए हैं जो फ्लैट, अपराइट ग्रिल पर हावी हैं। अपने चौड़े फ्रंट के बावजूद, हुंडई का कहना है कि निचले हिस्से में एक्टिव एयरफ्लो शटर इसके एयरोडायनमिकी (Aerodynamics) को बेहतर बनाता है।
हाइब्रिड पावरट्रेन
हुंडई पैलिसेड को पहली बार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ टर्बोचार्ज्ड 2.5-लीटर इनलाइन-फोर इंजन लगाया गया है. बतौर स्टैंडर्ड ये इंजन 262 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं दोनों इलेक्ट्रिक मोटरों (Electric motors) के साथ ये पावर आउटपुट बढ़कर 329 बीएचपी हो जाता है। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इसे हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड (Hybrid and Non-Hybrid) दोनों वेरिएंट में पेश किया है।