होली के मौके पर अगर घर में रिश्तेदार या मेहमान आ रहे है और समझ नहीं आ रहा डिनर में क्या सर्व करें। तो आज हम आपके लिए कढ़ाई मशरुम मसाला की रेसिपी लेकर आये है। इसे आप रोटी, नान और चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- Jain style Gobhi ke kofte: आज लंच या डिनर में ट्राई करें जैन स्टाइल गोभी के कोफ्ते, रोटी और चावल के साथ करें सर्व
कढ़ाई मशरूम मसाला बनाने के लिए सामग्री
200 ग्राम मशरूम (कटा हुआ)
1 शिमला मिर्च (लंबी कटी हुई)
2 टेबलस्पून तेल
पढ़ें :- Iftaar Recipes: इफ्तारी के लिए ट्राई करें कुरकुरे मिक्स वेज पकोड़े, मिनटों में बनकर होगा तैयार
1 टेबलस्पून घी
1 तेज पत्ता
1 टीस्पून जीरा
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
पढ़ें :- Makhana curry: घर में खत्म हो गई हैं सारी सब्जियां तो चावल और रोटी के साथ सर्व करें बिना प्याज और लहसुन के मखाना करी
2 टमाटर (बारीक कटे हुए)
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1/2 टीस्पून गरम मसाला
1/4 कप काजू पेस्ट
पढ़ें :- Mushroom Do Pyaza: इफ्तारी के लिए बनाना हो या फिर घर में आ रहे हैं खास मेहमान तो सर्व करें मशरुम दो प्याजा की रेसिपी
1/4 कप पानी
नमक स्वादानुसार
1/4 कप क्रीम
हरा धनिया (सजाने के लिए)
कढ़ाई मशरूम मसाला बनाने का तरीका
1 मसाला तैयार करना:
1 पैन में तेल और घी गरम करें।
2 तेज पत्ता और जीरा डालकर भूनें।
3 कटे हुए प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
4 अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर खुशबू आने तक पकाएं।
पढ़ें :- Bina pyaz lahsun ke matar ke kofte: प्याज लहसुन नहीं खाते तो ऐसे बनाएं बिना प्याज और लहसुन के मटर कोफ्ते
2 ग्रेवी बनाना:
5 टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं।
6 लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालें।
7 काजू पेस्ट और थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी गाढ़ी करें।
8 कटी हुई शिमला मिर्च और मशरूम डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं।
9 गरम मसाला और क्रीम डालकर अच्छे से मिक्स करें।
3 परोसना:
हरे धनिया से सजाएं और गरमा-गरम रोटी या नान के साथ परोसें। कड़ाही मशरूम मसाला तैयार है! मज़ा लें!