Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Kadhai Mushroom Masala: घर पर डिनर के लिए आ रहे हैं स्पेशल गेस्ट, तो ट्राई करें कढ़ाई मशरूम मसाला की रेसिपी

Kadhai Mushroom Masala: घर पर डिनर के लिए आ रहे हैं स्पेशल गेस्ट, तो ट्राई करें कढ़ाई मशरूम मसाला की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली के मौके पर अगर घर में रिश्तेदार या मेहमान आ  रहे है और समझ नहीं आ रहा डिनर में क्या सर्व करें। तो आज हम आपके लिए कढ़ाई मशरुम मसाला की रेसिपी लेकर आये है। इसे आप रोटी, नान और चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

कढ़ाई मशरूम मसाला बनाने के लिए सामग्री

200 ग्राम मशरूम (कटा हुआ)

1 शिमला मिर्च (लंबी कटी हुई)

2 टेबलस्पून तेल

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

1 टेबलस्पून घी

1 तेज पत्ता

1 टीस्पून जीरा

1 प्याज (बारीक कटा हुआ)

1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

2 टमाटर (बारीक कटे हुए)

1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर

1 टीस्पून धनिया पाउडर

1/2 टीस्पून गरम मसाला

1/4 कप काजू पेस्ट

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना

1/4 कप पानी

नमक स्वादानुसार

1/4 कप क्रीम

हरा धनिया (सजाने के लिए)

कढ़ाई मशरूम मसाला बनाने का तरीका

1 मसाला तैयार करना:

1 पैन में तेल और घी गरम करें।
2 तेज पत्ता और जीरा डालकर भूनें।
3 कटे हुए प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
4 अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर खुशबू आने तक पकाएं।

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

2 ग्रेवी बनाना:

5 टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं।
6 लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालें।
7 काजू पेस्ट और थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी गाढ़ी करें।
8 कटी हुई शिमला मिर्च और मशरूम डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं।
9 गरम मसाला और क्रीम डालकर अच्छे से मिक्स करें।

3 परोसना:

हरे धनिया से सजाएं और गरमा-गरम रोटी या नान के साथ परोसें। कड़ाही मशरूम मसाला तैयार है! मज़ा लें!

Advertisement