Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. टाईल्स , नल और शावर से लेकर मिरर तक पर पड़ गए हैं गंदे दाग तो ऐसे चमकाएं पूरा बाथरुम

टाईल्स , नल और शावर से लेकर मिरर तक पर पड़ गए हैं गंदे दाग तो ऐसे चमकाएं पूरा बाथरुम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बाथरुम को डेली सफाई करने के बावजूद नल से लेकर मिरर, टाईल्स तक पर पानी के दाग पड़ जाते हैं जो देखने में बहुत भद्दे लगते है। कई महिलाएं इन दाग धब्बों से परेशान रहती हैं। तो आज हम आपकी इस मुश्किल को आसान करते है। बताते है इसे चमकाने का बेहद आसान तरीका। इसके लिए बस एक चुटकी बेकिंग सोडा आपके पूरे के पूरे बाथरुम में नये की तरह चमका देगा।

पढ़ें :- Cooking Tips: प्रेशर कुकर में दाल पकाने पर उबल कर बाहर गिर जाता है पानी, तो इन टिप्स को करें फॉलो

शावर पर लगे दाग धब्बों और गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल तैयार कर लें। एक घंटे तक शावर को भिगो कर छोड़ दें। अगर शावर को निकाल नहीं सकती हैं तो प्लास्टिक के थैली में घोल को भरकर शावर के मुंह पर बांध दें।

बाथरुम के टाइल्स पर भी नहाने वाले पानी और साबुन आदि के दाग धब्बे और गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा की मदद ले सकते है। इसले लिए डिशवॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें और इसे टाइल्स पर फैलाकर आधा घंटा तक छोड़ दें।

फिर इसे स्क्रब या ब्रश की हेल्प से टाइल्स और फ्लोर को साफ करें। बाथरुम में लगे मिरर की सफाई के लिए बेकिंग सोडा और वाइट विनेगर को मिक्स करके घोल को सूती कपड़े में भिगोकर मिरर को साफ करें। इस घोल से मिरर को एस बनाते हुए साफ करें इस तरह से साफ करने में दाग नहीं पड़ेंगे।

टॉयलेट को साफ करने के लिए भी बेकिंग सोडा की मदद ले सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा में डिश सोप को मिलाकर घोल तैयार कर लें। इससे सीट को साफ करें। इससे गंदी बद्बू भी नहीं आएगी और टॉयलेट भी चमक उठेगा।

पढ़ें :- छठ पूजा से लौट रहे यात्री, ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं

 

 

Advertisement