बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हो गई हैं और केदारनाथ बद्रीनाथ के कपाट भी खुल गए है। इस गर्मी अगर आप केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे है और पता नहीं है कि कितना खर्चा आएगा।
पढ़ें :- Summer Travel Hill Station : सुहावने मौसम में सुकून और ताजगी का अहसास दिलाते हैं ये पर्यटन स्थल , स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद उठाएं
चारधाम की यात्रा 10 मई से शुरु होगी। अगर आप केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन हेलीकॉप्टर से करना चाहते है तो नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बद्रीनाथ के लिए 3,970 का शुल्क लगेगा। वही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के दर्शन करना चाहते है तो फाटा से 5500 और गुप्तकाशी से केदारनाथ तक 7740 रुपये देना होगा।
इन शुल्क में जीएसटी या आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क शामिल नहीं है। यह शुल्क आपको अलग देना होगा। अगर आप हेलीकॉप्टर से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाना चाहते है तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपनी टिकट बुक करा सकते है।