Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Tips to remove color from face: चेहरे पर लगा जिद्दी रंग छुड़ाने में छूट रहे हैं पसीने, तो फॉलो करें ये टिप्स

Tips to remove color from face: चेहरे पर लगा जिद्दी रंग छुड़ाने में छूट रहे हैं पसीने, तो फॉलो करें ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होली में रंग खेलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती चेहरे और शरीर पर लगे रंग को छुड़ाना। अधिक समय तक चेहरे पर लगा रहने से स्किन के लिए इसमें मौजूद केमिकल नुकसान पहुंचा सकते है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

कई लोग रंग खेलते समय बार बार चेहरे को धोते है साबुन से रगड़ते रहते है। ऐसा करने से स्किन डैमेज हो जाती है। साथ ही स्किन में ड्राईनेस और रैशेज की दिक्कत हो सकती है।

चेहरे पर लगे रंग को छुड़ाने के उपाय

चेहरे पर लगे जिद्दी रंगो को छुड़ाने के लिए चेहरे पर नारियल तेल लगाएं। बालों और चेहरे पर जहां भी लगा हुआ रंग छुड़ाना है उस जगह पर नारियल तेल से मालिश करें।

मालिश से तेल स्किन में सोक लेगा और रंग के दाग धीरे धीरे छूटने लगेगा। ध्यान रहें तेज तेज से न रगड़े। माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे कम से कम आधा घंटा के लिए छोड़ दें।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

रंग को छुड़ाने के लिए एलोवेरा जेल से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। आधा घंटे के बाद गुनगुने पानी से धो लें। होली में लगा रंग हट जाएगा और स्किन हाइड्रेट होगी।

चेहरे पर लगे रंग को छुड़ाने के लिए दही और चुटकी भर हल्दी पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इसे आधा घंटा तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंग हल्का हो जाएगा।

आप आटे या बेसन का उबटन से भी चेहरे पर लगे जिद्दी रंग को छुड़ा सकते  है। पर ध्यान रहे चेहरे पर इसे रगड़े नहीं बल्कि हल्के  हल्के हाथों से मसाज करके छुडाएं।

Advertisement