Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of eating Oregano: पिज्जा और पास्ता में पड़ने वाला ऑरगेनो का अधिक करते हैं सेवन, तो जान ले खाने से होने वाले ये नुकसान

Side effects of eating Oregano: पिज्जा और पास्ता में पड़ने वाला ऑरगेनो का अधिक करते हैं सेवन, तो जान ले खाने से होने वाले ये नुकसान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Side effects of eating Oregano: पिज्जा, पास्ता में पड़ने वाले ऑरगेनो का टेस्ट जैसे ही जीभ पर आता है उसका टेस्ट कई लोगो का मन मोह लेता है। अधिकतर लोगो को इसकी खुशबू और स्वाद बहुत पसंद होता है। ऑरेगैनो कई तरह के होते हैं मेक्सिकन ऑरेगैनो , यूरोपियन ऑरेगैनो, ग्रीक ऑरेगैनो (Oregano) आदि होता है लेकिन जो पिज्जा और पास्ता में ऑरेगैनो यूज होता है वह मेक्सिकन ऑरेगैनो (Oregano)  होता है यह अधिक नुकसानदायक होता है।

पढ़ें :- Benefits of Safed Musli: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती है सफेद मूसली

ऑरगेनो (Oregano)  का जरुरत से अधिक सेवन करने से त्वचा से संबंधित एलर्जी हो सकती है। ऑरगेनो में पाये जाने वाले कार्वोन त्वचा में खुजली और एलर्जी की वजह बन सकता है। साथ ही ऑरगेनो में सैलिसिलेट मौजूद होता है जो जिससे स्किन एलर्जी हो सकती है।

ऑरगेनो (Oregano)  का अधिक सेवन करने से कई लोगो को पेट में दर्द, अपच और गैस जैसी दिक्कतें हो सकती है। प्रेगनेंट महिलाओं के लिए ऑरगेनो और भी हानिकारक हो सकता है। ऑरगेनो में एंटी प्लेटलेट कंपाउंड पाया जाता है जो खून के थक्के बनने से रोकता है। प्रेगनेंसी में ऑरगेनो का सेवन और भी नुकसानदायक हो सकता है। ऑरगेनो में पाये जाने वाला एसेंशियल ऑयल यूटरस के संकुचन को ट्रिगर कर सकते है जो गर्भपात का कारण बन सकता है। यह बहुत गर्म होता है। इसके कई दिक्कतें हो सकती हैं।

Advertisement