Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. बालों में डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में पड़ गए हैं व्हाइट कलर के भद्दे से पैचेज, तो ट्राई करें ये टिप्स

बालों में डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में पड़ गए हैं व्हाइट कलर के भद्दे से पैचेज, तो ट्राई करें ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगो अक्सर बालों में डैंड्रफ की समस्या रहती है। यही समस्या अगर लंबे समय तक रहे तो इससे स्कैल्प में सफेद रंग के पैच पड़ने लगते हैं जो देखने में बेहद भद्दे और गंदे नजर आते हैं। इतना ही नहीं कभी कभी यही पैच माथे और गर्दन तक आ जाते है। ये दिक्कते गंभीर रुप न लें इसके लिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें ट्राई करके इससे छुटकारा पा सकती है।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

नारियल का तेल करीब हर घर में मौजूद होता है। अगल आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो नारियल के तेल में कपूर मिक्स करके सिर में लगा लें। इससे स्कैल्प ड्राई नही होगी। नारियल तेल को बालों में हफ्ते में दो बार लगाने से आराम मिलेगा।

इसके अलावा औषधी गुणों से भरपूर एलोवेरा भी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि सिर में एक घंटे तक एलोवेरा जेल को लगाकर छोड़ दें। फिर बालों को धो लें।
स्कैल्प में जब पैचेज हो जाएं तो फिर बालों में शहद लगाना चाहिए। इसमें मॉइश्‍चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्कैल्‍प को रूखा होने से बचाते हैं। शहद से स्‍कैल्‍प की मसाज करिए और 10 मिनट बाद हेयरवॉश ले लीजिए।

बालों में गुलाब जल लगाएं। यह भी स्‍कैल्‍प में नमी लाचा है। अगर आपके बालों में ज्‍यादा डैंड्रफ हो रहा है, तो आपको गुलाब जल में थोड़ा सा नींबू का रस भी मिक्‍स करके लगा सकती हैं। इससे भी आराम मिलेगा।
आप बालों में दूध, दही और मलाई भी मिलाकर लगा सकती हैं। डेरी प्रोडक्‍ट्स में फैटी एसिड होता है जो स्‍कैल्‍प को हाइड्रेटेड रखता है और ड्राई होने से भी बचाता है।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
Advertisement