Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. सर्दियों में होने लगती है अधिक सांस सी समस्या तो इस चीज का करें सेवन, मिलेगा आराम

सर्दियों में होने लगती है अधिक सांस सी समस्या तो इस चीज का करें सेवन, मिलेगा आराम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दियों में गुड़ का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ का सेवन करने से पाचन से लेकर सांस व अन्य तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अगर आपको भी सांस की समस्या हो रही है तो डेली एक टुकड़ा गुड़ खाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गुड़ सांस के लिए लाभदायक होता है और इसे खाकर इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है।

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली सांस संबंधी बीमारियों को रोकने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है। खांसी और सर्दी के इलाज में गुड़ काफी अच्छा है। इसकी मिठास और गर्माहट वाले गुण गले की खराश को शांत करने और जलन को कम करने में मददगार होते हैं। गुड़ की हर्बल चाय पीने से सर्दी के लक्षणों से राहत मिल सकती है।

गुड़ शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इस सफाई प्रक्रिया से फेफड़े और वायुमार्ग स्वस्थ हो सकते हैं।गुड़ खाने पर एलर्जी से राहत मिल सकती है। इसके एंटी-एलर्जी गुण लक्षणों को कम करने और एलर्जी कोकम करने में मदद कर सकते हैं।रिपोर्ट्स कहती हैं कि धूल और धुंएं में काम करने वाले लोगों को रोजाना गुड़ खाना चाहिए। उनमें प्रदूषण से होने वाली बीमारियों की संभावना काफी कम होती है।

गुड़ शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और शरीर की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। ऐसे में रोजाना एक टुकड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।हीमोग्लोबिन की कमी के कारण होती है और थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। गुड़ आयरन का एक अच्छा स्रोत है, जो ब्लड में ऑक्सीजन के फ्लो को बढ़ाता है। गुड़ शरीर में स्वस्थ ऑक्सीजन के लेवल को बनाए रखने में मदद करता है।

पढ़ें :- Symptoms of liver damage: लिवर खराब होने पर शरीर में नजर आते हैं ये पांच लक्षण
Advertisement