रोज रोज अलग क्या बनाया जाय अगर इसी कशमकश में बीता जा रहा है समय तो आज हम आपके लिए स्पेशल मिक्स वेज पकौड़े की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप इफ्तारी में शामिल कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
मिक्स वेज पकोड़े बनाने के लिए सामग्री:
1 कप आलू (कटा हुआ)
½ कप गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
½ कप शिमला मिर्च (बारीक कटी)
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
½ कप फूलगोभी (छोटे टुकड़ों में)
1 कप बेसन
2 बड़े चम्मच चावल का आटा (क्रिस्पीनेस के लिए)
1 चम्मच नमक
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा
½ चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच हरी मिर्च (बारीक कटी)
1 चम्मच नींबू रस
½ चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
थोड़ा सा पानी (गाढ़ा घोल बनाने के लिए)
तलने के लिए तेल
पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू
मिक्स वेज पकोड़े बनाने का तरीका
1 सब्जियों को काटकर एक बाउल में डालें।
2 इसमें बेसन, चावल का आटा, नमक, मसाले, अदरक-लहसुन पेस्ट और नींबू रस डालें।
3 थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।
4 कढ़ाई में तेल गरम करें और छोटे-छोटे पकोड़े डालकर सुनहरा होने तक तलें।
5 इन्हें हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें। कुरकुरे मिक्स वेज पकोड़े तैयार!