रोज रोज अलग क्या बनाया जाय अगर इसी कशमकश में बीता जा रहा है समय तो आज हम आपके लिए स्पेशल मिक्स वेज पकौड़े की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप इफ्तारी में शामिल कर सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
मिक्स वेज पकोड़े बनाने के लिए सामग्री:
1 कप आलू (कटा हुआ)
½ कप गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
½ कप शिमला मिर्च (बारीक कटी)
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
½ कप फूलगोभी (छोटे टुकड़ों में)
1 कप बेसन
2 बड़े चम्मच चावल का आटा (क्रिस्पीनेस के लिए)
1 चम्मच नमक
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ
½ चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच हरी मिर्च (बारीक कटी)
1 चम्मच नींबू रस
½ चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
थोड़ा सा पानी (गाढ़ा घोल बनाने के लिए)
तलने के लिए तेल
पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?
मिक्स वेज पकोड़े बनाने का तरीका
1 सब्जियों को काटकर एक बाउल में डालें।
2 इसमें बेसन, चावल का आटा, नमक, मसाले, अदरक-लहसुन पेस्ट और नींबू रस डालें।
3 थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।
4 कढ़ाई में तेल गरम करें और छोटे-छोटे पकोड़े डालकर सुनहरा होने तक तलें।
5 इन्हें हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें। कुरकुरे मिक्स वेज पकोड़े तैयार!