एमपी के खरगोन के सनावद में होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्त को मोबाइल पर मैसेज कर जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खंडवा के मूंदी निवासी रुपेश राठौर ने अपने दोस्त अभिषेक कटारे को मोबाइल पर मैसेज किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं, आकर मुझे बचा लो।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
अभिषेक को करीब दोपहर के डेढ़ बजे मैसेज मिला। मैसेज मिलने के बाद जब उसके दोस्तों ने वहीं से उसके परिवार और सनावद थाने पर इसकी सूचना दी। थाने पर सूचना मिलते ही सनावद पुलिस भी बताए गए होटल पर पहुंची। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो युवक रुपेश राठौर रस्सी को फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ था। कुछ देर में उसके दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने रुपेश के आखिरी मैसेज के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार मूंदी के रहने वाले युवक रुपेश राठौर की आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिवार के बयान लेकर मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार रुपेश अपने घर से अपनी बाइक लेकर निकला था।
जो बाइक होटल के बाहर खड़ी हुई मिली। युवक ने होटल मे कमरा किराये पर लिया था उसके थोड़ी देर बाद अपने दोस्त को मैसेज किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके बाद दोस्तों ने तुरंत ही थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस जब तक होटल पहुंची,तब तक युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।