नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। ये टेस्ट मैच दो दिनों में ही समाप्त हो गया। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रनों पर सिमट गयी।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
इसके जवाब में भारत की टीम रोहित शर्मा के 66 रनों की बदौलत 145 रन तक पहुंच पायी, और पूरी टीम आल आउट हो गयी। भारत के पास ज्यादा रनों की बढ़त नहीं थी। इंग्लैंड चाहता तो अच्छा खेल दिखा कर मैच को अपने पक्ष में कर सकता था। पर भारत के स्पिनरों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस हो गये और दूसरी पारी में मात्र 81 रनों पर आल आउट हो कर पवेलियन लौट गयें।
भारत को बहुत कम रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने बिना विकेट गवाएं हासिल कर लिया। इस मैच में कुल 30 विकेट गिरे। सबसे ध्यान देने योग्य बात ये रही की 30 में से 28 विकेट स्पिनरों को प्राप्त हुए। पिच स्पिनरों को मदद कर रही थी। इस पिच को लेकर सवाल भी उठ रहे है और तेज गेंदबाजो की भूमिका पर सवाल उठाते हुए फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर जम के मीम्स शेयर किया जा रहा है।
#INDvsENG #BCCI #testcricket
Indian & England bowlers in this test match #AxarPatel pic.twitter.com/iHpSA8fpfF— Mizenduuuuuuuu (@mizenduuuuuuuu) February 25, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
Bumrah and Ishant both want their money back from Kohli which they've contributed to buy the ball before the match
. #INDvsENG #BCCI #testcricket pic.twitter.com/MolczM831Q — Shubham Bondade (@iamshubhambond) February 25, 2021
#INDvsENG #ENGvIND #testcricket
पढ़ें :- IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा
Lord's Test Pitch in August pic.twitter.com/sYMSv9FNY5
—
nikheel (@nikheel_ms) February 25, 2021
Not a single over to fast bowlers #testcricket pic.twitter.com/RTZloWeJZs
— Shubham Shrivastava (@Shubham00778642) February 25, 2021
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
भारत अब तक खेले गये तीन टेस्ट मैचों में से दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। भारत अगर ये सीरीज जीतता है तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा, और वहां उसका सामना होगा पहले से फाइनल में जगह बना चूकि न्यूजीलैंड की टीम से। फाइनल इंग्लैंड के क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ला्र्डस के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।