Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ World Cup Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्य कुमार यादव का खेलना तय, कप्तान रोहित के पास नहीं कोई विकल्प!

IND vs NZ World Cup Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्य कुमार यादव का खेलना तय, कप्तान रोहित के पास नहीं कोई विकल्प!

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है। मेजबान टीम में टूर्नामेंट के अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New ) के खिलाफ खेलना है, जोकि पॉइंट टेबल में टॉप पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। हालांकि, सूर्य कुमार यादव के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी भी है।

पढ़ें :- Rohit Sharma Last Match for MI: आज मुंबई की जर्सी में आखिरी बार दिखेंगे हिटमैन! लखनऊ के खिलाफ खेलना चाहेंगे यादगार पारी

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या का खेलना बहुत मुश्किल लग रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए हार्दिक चोटिल हो गए थे। अब खबर सामने आ रही है कि हार्दिक को बेंगलूरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। यहां उन्हें इंजेक्शन दिए जाएंगे। हालांकि, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक के लखनऊ में भारतीय टीम (Indian Team) से जुड़ने की उम्मीद है।

टीम में हार्दिक का रिप्लेसमेंट नहीं! 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हार्दिक पाण्ड्या का बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। टीम में उनकी भूमिका मिडिल में बल्लेबाज के साथ-साथ एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में भी रही है। हार्दिक ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी भी की है। मौजूदा भारतीय स्क्वाड में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो उनकी तरह अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सके।

सूर्य कुमार यादव को मिल सकता है मौका

पढ़ें :- हार्दिक पंड्या की बेइज्जती पर गौतम गंभीर भड़के; कोहली के दोस्त को सुना दी खरी-खोटी

अगर हार्दिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलते हैं तो मिडिल ऑर्डर में सूर्य कुमार यादव को मौका मिल सकता है। सूर्या भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। इस रेस में ईशान किशन का नाम भी शामिल है, लेकिन वह शुरुआती दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए।

Advertisement