नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, बीजेपी जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों दिया है उससे ज्यादा इंडिया गठबंधन महिलाओं, किसानों और गरीबों की जरूरत को पूरा करने के लिए देगा।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
राहुल गांंधी ने कहा, झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मंईयां सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई है। यह योजना महिलाओं को महंगाई से लड़ने और स्वाभिमान के साथ जीने में विशेष रूप से मदद कर रही है। इसीलिए हमने इसके तहत मिलने वाली राशि को और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही, राहुल गांंधी ने कहा, दिसंबर 2024 से झारखंड की महिलाओं को 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। 53 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
मैंने पहले भी कहा था और फ़िर दोहरा रहा हूं – BJP ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा INDIA महिलाओं, युवाओं, किसानों और ग़रीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा।