Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger, स्वाद में लाजवाब

झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger, स्वाद में लाजवाब

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, और कुछ सब्जियों का उपयोग करके सबसे सबसे पहले हम एक बन लेते हैं फिर उसको बीच में फाड़ देते हैं। उसके बाद आलू का टिक्की होता है उसको डीप फ्राई करते हैं बन के अंदर आलू एक ही रखते हैं फिर ऊपर से कटी हुई सब्जियां रखते हैं फिर टमैटो सॉस , चिली सॉस, मेयोनिज डाल कर उसको सर्व करते हैं।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

वैसे तो burger बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है। अगर आप को भूख लगी हो तो झटपट बनाएं टेस्टी सा ब्रेड सैंडबिच

टेस्टी ब्रेड कटलेट समाग्री

Ban

आलू

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

मिर्ची

प्याज

चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,

पत्ता गोभी

बनाने की विधि

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें। फिर आलू कि टिक्की बना के सेक लें।

अब दूसरी तरह बन में बटर लगाएं।

अब बन में अच्छी तरह बटर लगाएं, तैयार समाग्री को बन में लगा कर बंद कर लें।

जब burger अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

 

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
Advertisement