HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Aloo Methi ki sabji: सुबह की जल्दी में समझ नहीं आ रहा क्या बनाऊं तो ट्राई करें आलू मेथी की टेस्टी सब्जी, फटाफट बनकर होगी तैयार

Aloo Methi ki sabji: सुबह की जल्दी में समझ नहीं आ रहा क्या बनाऊं तो ट्राई करें आलू मेथी की टेस्टी सब्जी, फटाफट बनकर होगी तैयार

सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार रहती है। आपके पास इतने ढेर सारे ऑप्शन रहते है कि आप डेली बदल बदल की चीजों को  ट्राई कर सकते है। आज हम आपको आलू मेथी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बच्चों को टिफिन में पराठे या फिर पूरी के साथ दे सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार रहती है। आपके पास इतने ढेर सारे ऑप्शन रहते है कि आप डेली बदल बदल की चीजों को  ट्राई कर सकते है। आज हम आपको आलू मेथी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बच्चों को टिफिन में पराठे या फिर पूरी के साथ दे सकते है। या फिर इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है आलू मेथी की रेसिपी।

पढ़ें :- Aloo Posto: कुछ अलग ट्राई करने का कर रहा है मन, तो आज ट्राई करें बंगाल की फेमस रेसिपी आलू पोस्टो

आलू मेथी बनाने के लिए सामग्री:

– आलू – 3 मध्यम आकार के (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
– ताजी मेथी पत्तियां – 2 कप (कटी हुई)
– तेल – 2 टेबलस्पून
– जीरा – 1/2 टीस्पून
– हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई)
– लहसुन – 3-4 कलियां (कद्दूकस की हुई)
– हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून
– लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
– धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
– अमचूर पाउडर – 1/2 टीस्पून (वैकल्पिक)
– नमक – स्वादानुसार

आलू मेथी बनाने का तरीका

1. मेथी पत्तियां तैयार करें:
– ताजी मेथी पत्तियों को धोकर बारीक काट लें।
– हल्का नमक डालकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर निचोड़ लें ताकि कड़वाहट निकल जाए।

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें चांचरी की सब्जी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

2. आलू पकाएं:
1. एक कड़ाही में तेल गरम करें।
2. इसमें जीरा डालें और चटकने दें।
3. लहसुन और हरी मिर्च डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
4. कटे हुए आलू डालें और हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया पाउडर डालें।
5. आलू को ढककर मध्यम आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें।

3. मेथी डालें:
– जब आलू लगभग पक जाएं, तो मेथी पत्तियां डालें और अच्छे से मिलाएं।
– इसे ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें ताकि मेथी और आलू का स्वाद मिल जाए।

4. अंतिम तड़का:
– नमक और अमचूर पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें।
– 2 मिनट तक और पकाएं।

5. परोसें:
– आलू मेथी तैयार है। इसे गरमागरम रोटी, पराठा या दाल-चावल के साथ परोसें। यह रेसिपी सादगी और स्वाद का बेहतरीन मेल है!

पढ़ें :- Dahi Pyaz Tadka: सब्जी और दाल खाने का नहीं कर रहा मन, तो ट्राई करें दही प्याज तड़का, रोटी और चावल के साथ करें सर्व
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...