Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Make hair dye at home with coconut peel: नारियल के छिलके को फेंकने की बजाय बनाएं नेचुरल ड्राई, सफेद बालों को करेगा काला

Make hair dye at home with coconut peel: नारियल के छिलके को फेंकने की बजाय बनाएं नेचुरल ड्राई, सफेद बालों को करेगा काला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make hair dye at home with coconut peel:  नारियल सेहत, बाल और स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप सभी जानते ही होंगे। पर क्या आप जानते है इसका छिलका भी उतने ही काम का होता है। अगर आप नारियल को छिलकर इसका छिलका फेंक देते है तो अगली बार से ध्यान रखें।

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

ये छिलका आपके सफेद बालों को काला करने में आपकी हेल्प कर सकता है। यह हेयर डाई केमिकल फ्री है जो आपके बालों को नेचुरली काला करने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए बस आपको नारियल का छिलका, एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल के तेल की जरुरत होगी।

इसे बनाने के लिए नारियल के छिलके से हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के छिलके को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए फिर इसे छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ दीजिए। अब इसे लोहे की कढ़ाही या तवे पर भून लें। करीब आधा घंटा भुनने के बाद हाथो से इसे पीसकर पाउडर बना लें।

फिर इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इसमें थोड़ा सरसों का तेल मिक्स कर लें। इसे दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे ब्रश की हेल्प से बालों में लगा लें। बीस मिनट के करीब लगा कर छोड़ दें फिर बालों को धो लें।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन
Advertisement