आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इंटरमीडिएट के छात्र ने गुरुवार को कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। आनन फानन में उसे हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंनतपुर ग्रामीण उप विभागीय पुलिस अधिकारी टी वेकटेशुलु ने बताया कि छात्र गुरुवार सुबह संक्रांति की छुट्टियों के बाद कॉलेज लौटा था और सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर आत्महत्या कर ली।
वेंकटेशुलु ने मीडिया को बताया कि छुट्टियों के बाद छात्र गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे कॉलेज आया था। जब क्लास चल रही थी, करीब 11 बजकर 55 मिनट पर वह अचानक क्लास से बाहर आय़ा है तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया।
Student Suicide
A student from Anantapur who is studying intermediate 1st year at Narayana College committed suicide…Details are yet to be known #CollegePressure #Suicide #StudentLife pic.twitter.com/AIFeNWSDfY — Nikhil Sai (@Nikhilsai887) January 23, 2025
पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
कॉलेज ने तुरंत घायल छात्र को स्थानीय हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इंटरमीडिएट का छात्र श्री सत्यसाई जिले बट्टेनापल्ली मंडल के रामपुरम गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि नारायण जूनियर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र की आत्महत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में उसे अपनी बेंच से उठते और बिना किसी परेशानी के सीधे तीसरी मंजिल से कूदते हुए दिखाया गया।