Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, कहा-“योग तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो योग है”

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने दी बधाई, कहा-“योग तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो योग है”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

International Yoga Day:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि योग तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो योग है, जो स्वयं को स्वयं से जोड़ता है और व्यक्तित्व का विकास करके अन्य से भी जुड़ने की प्रेरणा देता है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

वहीं दूसरी तरफ  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में कार्यक्रम में योग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  गोरखपुर में चार दिवसीय दौरे पर हैं।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजनाथ स्मृति भवन में योग किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस पर पीएम मोदी के संदेश को भी देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने योग करते हुए कुछ तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि

“योग’ भारतीय मनीषा की विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार है। योगासन न केवल हमें स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि हमें शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं।”

“आज लोगों के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं। कोई शारीरिक बीमारियों से परेशान है, कोई तनाव से परेशान है, कोई आधि और व्याधि दोनों से प्रभावित है। इन सभी से संपूर्ण आरोग्यता प्रदान करने में ‘योग’ की बहुत बड़ी भूमिका है।

भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है। हमें यह अवसर प्रधानमंत्री मोदी  (Prime Minister Modi) के कारण प्राप्त हुआ है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में लोगों को नई प्रेरणा दी है कि विश्व कल्याण का मार्ग केवल और केवल ‘योग’ से प्राप्त कर सकते हैं।”

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
Advertisement