गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो खास आपके लिए आईआरसीटीसी बेहतरीन मौका लाया है वो भी बहुत सस्ते में। आप बहुत कम खर्च में शिरडी के साईं के दर्शन कर सकते है। साथ ही कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है। आईआरसीटीसी एक बेहतरीन पैकेज लाया है। इस पैकेज में लगभग तीन दिनों की यात्रा होगी।
पढ़ें :- Summer Travel Hill Station : सुहावने मौसम में सुकून और ताजगी का अहसास दिलाते हैं ये पर्यटन स्थल , स्कीइंग और ट्रैकिंग का आनंद उठाएं
पैकेज की कीमत रुपये 4590 से 9490 तक है। यह ट्रेन हर मंगलवार को चलेगी। इस पैकेज की शुरुआत 29 अप्रैल से हो रही है। यह ट्रेन विजयवाड़ा से शुरू होगी, तो आप कहीं से भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं, जैसे कि खम्मम, वारंगल, सिकंदराबाद जैसे रेलवे स्टेशन। पहले दिन यात्रा विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और दूसरे दिन, शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06:15 बजे नागरसोल पहुंचेगी। यहां से आप शिरडी पहुंचेंगे। उसी रात शिरडी में रहने के बाद, तीसरे दिन सुबह आप शनि सिघ्नापुर पहुंचेंगे, और चौथे दिन लौटेंगे।
ऐसा ही है साईं शिवम पैकेज है। यह तीन रात-चार दिन का पैकेज होगा। इसमें शिरडी-नासिक-त्र्यम्बकेश्वर की दर्शन शामिल होंगे, जिसमें दो दिन का रहना शामिल होगा। इसके अलावा, यदि आप केवल शिरडी और शनि सिघ्नापुर जाना चाहते हैं, तो आप साईं सन्निधि एक्स-तिरुपति पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको एक दिन का रहना मिलेगा। आप चेन्नई-शिरडी पैकेज में यात्रा कर सकते हैं। इसमें भी आपको एक दिन का रहना मिलेगा और यह पैकेज हर बुधवार को उपलब्ध है।