Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. IRCTC लाया है ये बेहतरीन पैकेज, मां वैष्णों देवी से लेकर, मथुरा वृदांवन, हरिद्वार समेत गोल्डन टेंपल तक कराएगा दर्शन,मात्र इतने रुपये का है टिकट

IRCTC लाया है ये बेहतरीन पैकेज, मां वैष्णों देवी से लेकर, मथुरा वृदांवन, हरिद्वार समेत गोल्डन टेंपल तक कराएगा दर्शन,मात्र इतने रुपये का है टिकट

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source- Google

भारतीय रेलवे घूमने के शौंकीनों के लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है जो बहुत ही कम खर्च में कई जगह दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी की तरफ से इस पैकेज में कई सुविधाएं भी मिलेगी। इसके तहत आप मां वैष्णों देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, और अमृतसर के गोल्डन टेंपल से लेकर कई धार्मिक स्थल में दर्शन कर सकते है।

पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब

Image Source- Google

यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है

IRCTC  के इस पैकेज के तहत आप अक्टूबर में यात्रा का आनंद ले सकते है।IRCTC ने ट्टीट करके इस पैकेज की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी द्वारा इस पैकेज का नाम उत्तर भारत देवभूमि यात्रा है। यह यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है। बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पुणे- लोनावाला-करजत-कल्याण-वसई रोड-वापी-सूरत और वडोदरा है। यह यात्रा 28 अक्टूबर से शुरु होगी।

यात्रा में बस होगा इतना खर्च

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को 15300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को 27200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

जबकि सेकेंड एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 32900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नॉन एसी होटल में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रहने को मिलेगा। इसके अलावा नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जबकि खाने में ऑनबोर्डिंग और ऑफ बोर्डिं मील में शाकाहारी यानि वेज खाना ही मिलेगा।

पढ़ें :- Trains Cancelled: भारी बारिश की वजह से रेलवे ने 6 ट्रेनें रद्द और कई का रूट डायवर्ट; चेक करें लिस्ट
Advertisement