Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel attacks Southern Lebanon : दक्षिणी लेबनान पर इजराइल का हमला, महिला और दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

Israel attacks Southern Lebanon : दक्षिणी लेबनान पर इजराइल का हमला, महिला और दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel attacks Southern Lebanon :  इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच दोनों तरफ से हमले हो रहे है। ताजा हमलों में दक्षिणी लेबनान में शनिवार तड़के इजराइल द्वारा किये गये एक हमले में कम से कम 10 सीरियाई नागरिकों की मौत हो गयी।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

खबरों के अनुसार, हमास के दक्षिणी इजराइल पर हमले के एक दिन बाद आठ अक्टूबर को हिजबुल्ला उग्रवादी समूह और इजराइली सेना के बीच एक-दूसरे पर हमले किये जाने के बाद से नाबातीह प्रांत के वादी अल-कफूर पर यह हमला लेबनान पर किये गये सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है।

हिजबुल्ला का कहना है कि जब तक गाजा पट्टी में युद्ध विराम नहीं हो जाता तब तक वह अपने हमले बंद नहीं करेगा। इजराइली मंत्रालय के प्रवक्ता अविचय अद्री ने बताया कि दक्षिणी प्रांत में हुए इस हमले में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया था।

हिजबुल्ला ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। लेबनान की सरकार और कई अन्य देशों के मुख्य नेता महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए कई सप्ताह से प्रयास कर रहे हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
Advertisement