नई दिल्ली। अपनी ही मौत की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। पूनम ने निधन की खबर को एक पीआर स्टंट (PR Stunt) बताया है, जिसके जरिए वह सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खिलाफ जागरूकता फैलाने का दावा कर रही हैं।
पढ़ें :- Poonam Pandey News: शादी करना खुशी की खबर कैसे हो सकती है?, ये क्या बोल गई पूनम पांडे...
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहा है। इस बीच पूनम के दोस्त और बिग बॉस 17 विनर (Bigg Boss 17 Winner) मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) ने एक्ट्रेस की पीआर टीम (PR Team) पर निशाना साधा है।
एक दिन पहले पूनम पांडे (Poonam Pandey) की ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से एक सनसनीखेज पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में ये दावा किया गया कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से पूनम ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया है। हालांकि कुछ ही देर में ही उनकी मौत की खबर को लेकर रहस्य के बादल गहराने लगे।
ऐसे में अब 24 घंटे पूनम एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया, जिसमें उन्होंने सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का हवाला देते हुए खुद इस बात की पुष्टि की उनके निधन की खबर महज एक पब्लिकसिटी स्टंट थी, इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है।
अब मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) की पीआर टीम (PR Team) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है- ”पूनम की पीआर की टीम को कैंसर नहीं, बवासीर हुआ है।” मुनव्वर के इस बयान को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
पढ़ें :- पूनम पांडे ने नाइट ड्रेस में दिए किलर पोज,एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस को किया घायल
Poonam ki PR team ko
cancer nahi bawasir hua hai.— munawar faruqui (@munawar0018) February 3, 2024
ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ चुके हैं मुनव्वर और पूनम
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) दोनों एक साथ ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप (OTT Reality Show Lock Up) में नजर आ चुके हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस शो में मुनव्वर और पूनम के बीच काफी गहरी दोस्ती भी देखने को मिली थी।