Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक पर्यटक की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हैं। इसमें दो पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ
पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हमला था जिसमें आतंकवादी छद्मवेश में थे।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल इलाका है। घटना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह हमला हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था।