झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ असिस्टेंट साईं समेत तीन जवान घायल हो गए। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। सभी घायल जवावों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।
पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के बलिबा में हुए ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन जवान घायल हुए है। घायलों को एयरलिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
आज दि-05.03.25 को चाईबासा पुलिस,CRPF द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान समय लगभग 08.40 बजे पूर्वाहन छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बालीबा के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा.1/4 @jhar_governor @JharkhandCMO @JharkhandPolice @crpfindia @DC_Chaibasa pic.twitter.com/3JQfB9EU5t
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) March 5, 2025
पढ़ें :- 'धुरंधर' के रहमान डकैत बन अक्षय खन्ना छाये, सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ
इसी दौरान जवानों के मूवमेंट के समय ही नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट साई के साथ साथ अन्य दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई है जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर हैं। एक करोड़ के इनामी एनल की तलाश में चाईबासा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घमासान मचा रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआरपीएफ 197 बटालियन कोबरा जवानों के साथ साथ बम निरोधक स्क्वाड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बलिबा के जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे। सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया, सूचना पर लगातार कार्रवाई कर आईईडी को जमीन से निकाल कर नष्ट करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को भी यह काम जारी था, तभी एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की सूचना मिलते हैं आनन-फानन में सीआरपीएफ के जवानों ने तीनों घायलों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल कर हेलीपैड तक पहुंचाया, जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी घायलों को रांची भेज दिया गया गया है।