Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jo Tera Hai Wo Mera Hai Trailer Out: परेश रावल की अपकमिंग फिल्म जो तेरा है वो मेरा है का ट्रेलर आउट,

Jo Tera Hai Wo Mera Hai Trailer Out: परेश रावल की अपकमिंग फिल्म जो तेरा है वो मेरा है का ट्रेलर आउट,

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jo Tera Hai Wo Mera Hai Trailer out: जियो स्टूडियोज की आने वाली फिल्म कॉमेडी-ड्रामा “जो तेरा मेरा वो मेरा है ” के साथ दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार है। परेश रावल, अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सहगल अभिनीत इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। कॉमेडीसे भरपूर यह फिल्म की रोलर कोस्टर सवारी का अनुभव लेंने के लिए तैयार रहिए 20 सितंबर को जियो सिनेमा पर।

पढ़ें :- फिल्म निर्माता-निर्देशक सुमित मिश्रा ने की आत्महत्या, मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के थे जनक, फैंस सदमे में

ट्रेलर में चाय बेचने वाले से महत्वाकांक्षी ठग बने मितेश मेघानी (अमित सियाल) के जीवन, उसकी गलतफहमियों और मजेदार कारनामों की झलक दिखती है। मितेश एक बूढ़े व्यक्ति (परेश रावल) को धोखा देकर अपने परिवार का प्यार पाने की कोशिश करता है। जब बूढ़ा व्यक्ति मरने से इनकार करता है, तो उसकी गलत तरीके से बनाई गई रिवर्स मॉर्गेज योजना का खुलासा होता है और मितेश के ठगी करने के तरीके उसे पकड़ लेते हैं।

इस कॉमेडी एंटरटेनर पर काम करने के बारे में परेश रावल ने कहा, “जो तेरा है वो मेरा है एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें हास्य और प्रासंगिकता का खूबसूरती से मिश्रण किया गया है। स्क्रिप्ट मजेदार थी और इस कहानी को जीवंत करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। कॉमेडी, हालांकि अक्सर हल्की-फुल्की मानी जाती है, लेकिन इसके लिए बहुत कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है और इस फिल्म पर काम करना इसका एक सच्चा प्रमाण रहा है।

अजय राय के नेतृत्व वाली शानदार टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी और बाकी प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा है- सेट पर हर दिन हंसी-मजाक और मस्ती से भरा रहा। जियो स्टूडियोज ने ऐसी शानदार स्क्रिप्ट चुनी हैं, जिनका आनंद आप अब जियो सिनेमा पर अपने घर बैठे ले सकते हैं। मैं दर्शकों के द्वारा हमारी इस मनोरंजक कहानी का लुफ़्त उठाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

पढ़ें :- Promotion of Film Fateh: कोलकाता पहुंचे सोनू सूद, हाथ रिक्शा चलाया और आम लोगो के साथ रिक्शे पर बैठ कर की सैर
Advertisement