Job Stability Totke : जीवन रोजगार में स्थिरता बहुत जरूरी है। स्थिर रोजगार से जीवन शैली में आने वाली आर्थिक समस्याओं का हल निकलता रहता है। जीवन हंसी खुशी बीतता जाता है। यदि किन्हीं कारणों वश रोजगार में अस्थिरता बन जाती है तो जीवन की गाड़ी रूक -रूक कर चलने लगती है। बहुत लोग ऐसे है जिनको नौकरी जाने का भय बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र में नौकरी, स्वास्थ्य, धन-संपदा के लिए कुछ टोटके बताए गए है। ये टोटके हमारी जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाते है। आइये जानते है कुछ टोटकों के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips For Money : रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है
रोजगार में स्थिरता पाने के लिए
नौकरी जाने का भय लगा रहने पर सांवा के चावल से भगवान शिव का पूजन कर ऑफिस में रख दें। अगर नौकरी नहीं मिल रही है तो शनिवार का व्रत करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके तहत शनिवार व्रत के दिन केवल जलाहार का सेवन करना चाहिए। जॉब न लग जाएं हर सोमवार शिव मंदिर में जाकर कच्चा दूध, साबुत चावल (जो टूटे हुए ना हो) अर्पित करें और भगवान शिव से मनोकामना कहें।
हर परेशानी से छुटकारे का उपाय
जीवन में परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही तो हर शनिवार भूखे को भोजन करवाएं,हर रविवार गाय को गुड़ खिलाएं।
सुख-समृद्धि का उपाय
सुख-समृद्धि की चाह रखने वाले अमावस्या या एकादशी को पीपल पर लोहे का बर्तन टांगें। लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, घी और दूध भरे और उसे जड़ पर गिरने दें
घर का सपना पूरा करने का उपाय
अपना मकान सपना सबका होता है। इसके लिए रोज़ श्मशान में खोटे सिक्के फेंके, अभिलाषा अष्टक का पाठ करें।