हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Kannada TV Actress Shobhita Shivanna) संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर पर मृत पाई गईं। बताते चलें कि 29 वर्षीय शोभिता का शव गचीबोवली की श्रीराम नगर कॉलोनी (Sriram Nagar Colony, Gachibowli) में उनके अपार्टमेंट में छत से लटका हुआ पाया गया।
पढ़ें :- 19 साल बाद लौट रहा है सुपरहीरो 'शक्तिमान', मुकेश खन्ना ने किया जारी पहला पोस्टर और टीजर
एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना (Actress Shobhita Shivanna) के साथ क्या हुआ, क्या पति उनके साथ नहीं रह रहा था? आखिर, पड़ोसियों को कैसे पता चला कि शोभिता के फ्लैट में कुछ अनहोनी हुई है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो शोभिता के मरने के बाद सामने आ रहे हैं। लेकिन इनमें से किसी का सवाल अभी तक सामने नहीं आया है। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची, तो शोभिता का शव फंदे से लटका पाया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (Government Osmania General Hospital) भेज दिया है। शोभिता शिवन्ना जब फंदे से लटकीं, तब उनके पति सुधीर कहां थे? ये भी साफ नहीं हो पाया है। सुधीर का कोई बयान भी अभी तक सामने नहीं आया है। शादी के बाद से वह मनोरंजन इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से दूर थीं और अपने पति सुधीर के साथ हैदराबाद में रह रही थीं।
शोभिता की कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शोभिता टेलीविजन धारावाहिकों ‘ब्रह्मगंटु’ और ‘निनिडेल’ में उनकी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था। कर्नाटक के हासन जिले (Hassan District) के सकलेशपुर की रहने वाली इस अभिनेत्री ने पिछले साल शादी की थी।
हैदराबाद की गचीबोवली पुलिस (Gachibowli Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है।