Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kasganj accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की अपनी संवेदना, घायलों के निशुल्क इलाज के दिए निर्देश

Kasganj accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की अपनी संवेदना, घायलों के निशुल्क इलाज के दिए निर्देश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kasganj accident: कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगो के समुचित निशुल्क इलाज के  निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम योगी ने हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि-

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

“जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार की सुबह एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान को जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर बदायूं हाईवे स्थित तालाब में गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में 19 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दर्जन भर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या दो दर्जन तक पहुंच सकती है।

तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कासगंज हादसे में दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव और राहत कार्य़ केे निर्देश दिए हैं।

 

Advertisement