लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, इनके लिए रामजी लाल सुमन का मामला सिर्फ़ बहाना है है। असल में इनका मकसद सिर्फ अगड़े, पिछड़े और दलित को लड़ना है। दरअसल, सपा अध्यक्ष आज आगरा सांसद रामजी लाल सुमन से मिलने पहुंचे हैं। बीते कई दिनों से प्रदेश की राजनीति का तापमान उनके बयान से गर्म है। करणी सेन लगातार रामजी लाल सुमन के बयान का विरोध कर रही है।
पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी
सपा अब समाजवाद नहीं, समाज में जातीय जहर घोलने का माध्यम बन चुकी है। सांसद श्री रामजी लाल सुमन का मामला सिर्फ़ बहाना है—असल मक़सद है अगड़ा-पिछड़ा-दलित को आपस में लड़ाकर सत्ता की रोटियाँ सेंकना है।
सैफई परिवार की इस साज़िश को यूपी की जनता पहचान चुकी है।
जहाँ सपा तोड़ती है, वहाँ…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 19, 2025
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सपा अब समाजवाद नहीं, समाज में जातीय जहर घोलने का माध्यम बन चुकी है। सांसद रामजी लाल सुमन का मामला सिर्फ़ बहाना है-असल मक़सद है अगड़ा-पिछड़ा-दलित को आपस में लड़ाकर सत्ता की रोटियां सेंकना है।
पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
सैफई परिवार की इस साज़िश को यूपी की जनता पहचान चुकी है। जहां सपा तोड़ती है, वहां भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में-सबको जोड़कर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के पथ पर देश और उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ा रही है।