बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टार शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) एवं विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) अभिनीत फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' (Khuda Hafiz Chapter 2-Agni Pariksha) का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
Khuda Hafiz 2 trailer released: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टार शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) एवं विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) अभिनीत फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा’ (Khuda Hafiz Chapter 2-Agni Pariksha) का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
इसमें विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) एवं शिवालिका का जबरदस्त अंदाज दिखाई दिया है। ट्रेलर में दोनों एक बच्ची को गोद लेते हैं, जिसका किडनैप कर लिया जाता है।
बता दें कि ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा’ (Khuda Hafiz Chapter 2-Agni Pariksha) विद्युत जामवाल की 2020 की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Hafiz ) का सीक्वल है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। वही ट्रेलर से एक बात स्पष्ट है कि जहां खुदा हाफिज में विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) पत्नी की तलाश में भटकते दिखाई देते हैं इस बार वो बेटी के लिए मौत से टक्कर लेने से भी नहीं कतराएंगे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
गोद ली हुई बेटी को अपहरण कर लिया जाता है तथा फिर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास भी किया जाता है किन्तु अपनी लाडली को वापस लाने के लिए विद्युत हर संकट से टकरा जाते हैं। अब फिल्म के क्लाइमेक्स में क्या होगा ये जानने के लिए फिलहाल फिल्म देखनी होगी।