गर्मियों में चिल्ड पानी यानी बर्फ के ठंडे पानी से आटा गूंठने से रोटी सेकने से रोटी फूली फूली और सफेद बनती हैं। आटा गूंथ कर रखने पर आटा कड़ा कड़ा लगता या फिर फ्रिज में रखने पर काला पड़ जाता है। इस आटे से रोटियां बनाने से फूलती नहीं है।
पढ़ें :- Kitchen Tips: सब्जी में अगर गलती से पड़ गया है बहुत ज्यादा तेल, तो इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनेगा आपका बिगड़ा काम
खाने में कड़ी कड़ी लगती है। अगर आप बर्फ जैसे ठंडे पानी से आटा गूंठते है तो रोटियां मुलायम बनती है। इसके लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें। अब इसमें बर्फ के टुकड़े डाल दें। जब बर्फ पानी में घुल जाए तो इस एकदम ठंडे पानी से आटे को गूंथ लें। इस आटे से रोटियां बनाने पर मुलायम और गुब्बारे जैसी फूलती है। इतना ही नहीं इस आटे की सुबह बनी रोटी को अगर शाम को खाएंगे तो भी मुलायम ताजी जैसी लगेगी।
आप कई दूसरी ट्रिक्स भी अपना सकते हैं, जिससे रोटी फूली हुई और मुलायम बनती है। इसके लिए आप आटा गूंथते वक्त थोड़ा घी लगा लें। ऐसे आटे की रोटी रखी रहने पर भी कड़ी नहीं होती और सूखती नहीं है। आटे में घी या तेल लगाने से रोटी काफी सॉफ्ट बनती हैं।
वैसे कहा जाता है कि आटा गूंथकर थोड़ी देर उसे सेट होने के लिए रख देना चाहिए। इससे रोटियां अच्छी और मुलायम बनती हैं। अगर आपके पास समय नहीं है तो एक सूती या मलमल का कपड़ा लें और उसे पानी में भिगो लें। कपड़े को हल्का निचोड़ दें और फिर इस गीले कपड़े से गूंथे हुए आटे को लपेटकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इस आटे की रोटियां जब आप बनाएंगे तो बहुत मुलायम बनेंगी।