ऋतिक रोशन की और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी खुश थे। सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना था। फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गयी है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वार 2 Netflix पर रिलीज होगी। रिलीज होने के करीब 8 सप्ताह के बाद इस फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने वॉर 2 के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं। उम्मीद है कि अक्टूबर के मध्य तक नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित वॉर 2 में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में डेब्यू मूवी है और इसकी मुख्य टक्कर रजनीकांत की आज रिलीज हुई फिल्म कुली से है।
पढ़ें :- VIDEO: फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
ओपनिंग डे पर कितने करोड़ कमाएगी वार 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ पहले दिन केवल हिंदी भाषा में ही 28 से 32 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। सभी भाषाओं में यह आंकड़ा 50 से 55 करोड़ के बीच पहुंच सकता है। इसके साथ ही वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। हालांकि रजनीकांत की मूवी से ये कमाई के मामले में पीछे रह सकती है, लेकिन ये भी इस साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ सकते है।
𝐁𝐎𝐗 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍#War2 – Day 1
• Hindi: ₹ 28–32 Cr Nett (could touch ₹35 Cr if early reports are highly positive)
पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
• All Versions: ₹50–55 Cr Nett
• Worldwide Gross: ₹ 90- 100 Crore #HrithikRoshan #NTR pic.twitter.com/in9rU3jMnZ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2025
एडवांस बुकिंग में भी रहा जबरदस्त प्रदर्शन
पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज
एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वॉर 2’ की बात करें तो बीती शाम तक इस फिल्म के 270946 (हिंदी), 8635 (तमिल), 318251 (तेलुगू), 9228 (हिंदी IMAX 2D), 2981 (हिंदी 4DX), 527 (हिंदी ICE), 88 (हिंदी DOLBY CINE) 227 (तेलुगू 4DX) और 533 (तेलुगू IMAX 2D) में इतने टिकट बिक चुके हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म के भारत में अब तक 611416 टिकट सोल्ड हो चुके थे। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से पहले टिकट खिड़की पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अपना जलवा दिखा चुकी है।